शाहकोट (सोनू मित्तल) Sukhmani Sahib Ji Path : मदर्ज प्राइड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मलसिया में आज स्कूल की चेयर पर्सन कुमारी अरुण जस्सल, पूर्व पार्षद ताराचंद और श्रीमती रजनी बाला के नेतृत्व में नए सेशन 2022 – 23 का आरंभ की खुशी में स्कूल में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ करवाया गया। जिसमें समूह विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बुलाया गया। सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने इस पाठ में अपनी अपनी हाजिरी भरी और परमात्मा से अपने अपने बच्चों की अच्छी विद्या की अरदास की गई।
यह भी पढ़ें : One Rank One Pension – सुप्रीम कोर्ट ने वन रैंक वन पेंशन की नीति को सही ठहराया, 3 महीने में बकाया भुगतान करने का निर्देश
Sukhmani Sahib Ji Path : इस मौके स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती रजनी बाला ने इस पाठ में अपनी हाजिरी भरने वाली संगत का धन्यवाद किया और इसमें शामिल होने के लिए उनका स्वागत भी किया। इस मौके कुमारी नरेश जी, दीपक सहाय मैनेजर, श्रीमती बलजीत कौर वाइस प्रिंसिपल, श्रीमती पंकज जीत कौर, हरजोत कुमार, रोहित मेहता, राजेश कुमार, सुखदीप कौर, प्रीती गुप्ता, चित्रा, रानी, दलजीत कौर, रूबी गांधी, मनु शर्मा, सुरेखा अग्रवाल, किरण देवगन, रजनी बाला, कमलजीत कौर, गुरप्रीत कौर, मनजिंदर कौर, प्रभजोत कौर, हरमनप्रीत सिंह, श्रीमती अमरजीत कौर आदि समूह स्टाफ उपस्थित था। भोग के उपरांत गुरु का लंगर अटूट चलाया गया। इस मौके स्कूल के विद्यार्थियों तथा सेवादारों ने खूब सेवा की।