जीरकपुर (वीकैंड रिपोर्ट): स्थानिक बादल कालोनी में रहती एक विवाहिता ने कोई जहरीली चीज निगल कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति विरुद्ध केस दर्ज कर आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले की जांच कर रहे एस. आई. हर्ष मोहन गौतम ने बताया कि मृतका के पिता चितरंजन सिंह नीना पुत्र लेट महेन्दर सिंह नीना निवासी गांव तलभट्टा थाना खेतराजपुर जिला संभलपुर उड़ीसा ने बताया कि साल 2018 में उन्होंने अपनी लड़की रुठी सिंह नीना (34) का विवाह उक्त कालोनी के मकान नंबर 134 में रहते सुमित गोयल पुत्र लेट दर्शन कुमार गोयल के साथ किया था और अपनी हैसियत अनुसार दहेज भी दिया।
उन्होंने दोष लगाया कि विवाह के बाद रुठी के ससुराल परिवार उसे दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे और जब उनकी जरूरतें पुरी ना हुई तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि बीती 25 जुलाई को उनको किसी व्यक्ति का फोन आया कि आपकी लड़की ने जहर पी लिया है, जिसको जी.एम.सी.एच. सैक्टर-32 चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है, जहां 27 जुलाई को उस लड़की की इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पिता के बयान पर मृतका के पति सुमित गोयल विरुद्ध केस दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है और लाश पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------