जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): एच.एम.वी. कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने एसएससी-2 बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में कुमारी वैष्णवी ने 97.3त्न अंक लेकर प्रथम स्थान, कुमारी मंदिरा जोशी ने 96.4त्न अंक लेकर दूसरा तथा कुमारी तरुणिका ने 96.2त्न अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। साइंस स्ट्रीम में कुमारी जसराज कौर ने 97त्न अंक लेकर प्रथम, कुमारी मनवीन कौर ने 96.4त्न अंक लेकर दूसरा तथा कुमारी दिया शर्मा ने 95.7त्न अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कुमारी हरवीन कौर ने 95. 5त्न अंक लेकर प्रथम, कुमारी सुगन्धि बहल ने 94.2त्न अंक लेकर दूसरा तथा कुमारी मानसी अरोड़ा ने 93त्न अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
विभिन्न स्ट्रीम्स की 8 छात्राओं ने 95त्न से अधिक अंक प्राप्त किये। कुल 39 छात्राओं ने 90त्न से अधिक अंक प्राप्त किये। एसएससी-2 आर्ट्स की छात्रा वैष्णवी ने इलेक्टिव हिंदी में 100त्न अंक तथा इकोनॉमिक्स में 98त्न अंक प्राप्त किये। मंदिरा ने इलेक्टिव इंग्लिश में 98त्न अंक प्राप्त किये। एसएससी 2 कॉमर्स की छात्रा सुगन्धि ने एकाउंट्स में 99त्न अंक प्राप्त किये। एसएससी 2 मेडिकल की छात्रा दिया शर्मा तथा मनवीन कौर ने केमिस्ट्री में 96त्न अंक प्राप्त किये। फिजिक्स में 7 छात्राओं ने 95त्न से अधिक अंक प्राप्त किये।
जसराज कौर ने गणित में 98त्न अंक प्राप्त किये तथा 4 छात्राओं ने गणित में 95त्न से अधिक अंक प्राप्त किये। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन तथा स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों को भी उनके निरंतर सपोर्ट के लिए बधाई दी। एकेडेमिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ छात्राओं ने पूरे वर्ष में नेशनल तथा इंटरनेशनल स्तर की कई प्रतियोगिताएं जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का उद्देश्य छात्राओं को उनके सर्वपक्षीय विकास के लिए सर्वोत्तम प्लेटफार्म प्रदान करना है। उनकी अगुवाई में छात्राओं का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है तथा उन्होंने सफलता के नए पायदान छुए है।