
फाजिल्का (वीकैंड रिपोर्ट) Snake out of Pickle : फाजिल्का उपमंडल के गांव चान्नवाला बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें की गांव में रहने वाले परिवार ने किसी अचार विक्रेता से अचार का डब्बा लिया था। जिसको खोलते ही उनके होश उड़ गए।

Snake out of Pickle
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें की चान्नवाला गांव में रहने वाले परिवार के साथ एक बड़ा हादसा होने से बच गए है। जिसकी बारे आप में से कोई भी नहीं सोच सकता है। दरअसल, गांव चान्नवाला निवासी परमजीत कौर ने बताया की उन्होंने एक अचार के विक्रेता से अचार लिया था। आधा डब्बा तो अचार खा लिया था। परन्तु एक दिन वो डब्बे से अचार निकाल रही थी तो उसमे से मरा हुआ सांप निकला। भगवान् का शुक्र है की परिवार सही सलामत हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




