जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के चलते कामकाज ठप्प होने के बाद परेशान चल रहे लोगों के चालान काटने के नाम पर दिहाड़ी पूरी कर रहे पुलिस के मुलाजिम अब सरेआम गुंडागर्दी पर भी उतर आए हैं। पुलिस के आला अधिकारी जहां लोगों को राहत दिलवाने के लिए अलग-अलग कदम उठा रहे हैं, वहीं उनके मुलाजिम लोगों को तंग करने के तरीके ढूंढ रहे हैं।
मंगलवार को काला संघिया रोड पर नाके पर खड़े पुलिस मुलाजिमों ने एक युवक को रोका। युवक ने पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी आरोप लगाया और उनकी वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनती देख सारे पुलिस वाले भड़क पड़े और उन्होंने वीडियो बनाने वाले युवक के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसे थप्पड़ जड़ दिए। वीडियो में युवक बार-बार कह रहा था कि पुलिस बेवजह चालान काट रही है और खुद ही हाथापाई करके नियम तोड़ रही है। युवक बार-बार पुलिस वालों को मना कर रहा था कि उसके पास न आए, लेकिन पुलिस वाले उसका मोबाइल छीनने के लिए और धक्का-मुक्की करने के लिए बार-बार पास आ रहे थे। करीब तीन मिनट की इस वीडियो में युवक पुलिस वालों को बार-बार यही कह रहा था कि वह पिछले कई दिनों से वहां पर वीडियो बना रहा है। पुलिस वाले बिना मास्क पहने ही मास्क न पहनने वालों के चालान काट रहे हैं।
गुस्से में युवक ने भी की बदतमीजी
युवक बार-बार यही कह रहा था कि उसके पास पूरी वीडियो है और वह यह वीडियो मीडिया और पुलिस अधिकारियों को देगा। हालांकि बनती वीडियो में युवक भी कहीं-कहीं बदतमीजी करते हुए दिख रहा है। पुलिस वालों के साथ इज्जत से पेश आने की बजाय गुस्से में बोल रहा है। इस पूरी वीडियो के दौरान नाके पर पुलिस वाले जितने भी लोगों को रोक रहे हैं, उन सभी से उस युवक ने यह अपील की कि पुलिस वाले उनके साथ अगर गलत बर्ताव करते हैं तो पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी जाए। वीडियो के दौरान ही एक एएसआई युवक को समझाता भी नजर आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।