जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना से सोमवार को चार लोगों को मौत हुई और पूर्व एडीसी व सुरजीत हॉकी सोसायटी के सचिव सहित 185 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में थाना नंबर छह के एएसआइ भी शामिल हैं। कोरोना ने जालंधर छावनी में 14, फिल्लौर में 17 लोगों को चपेट में लिया। 103 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से छुट्टी देकर घर में आइसोलेशन के लिए भेजा गया है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6623 और मृतकों की संख्या 167 हो गई हैं।
सेहत विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्व एडीसी व सुरजीत हॉकी के सचिव इकबाल सिंह संधू पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में पुलिस थाना नंबर 6 के एएसआइ, पीएसपी के छह मुलाजिम व नगर कौंसिल नूरमहल के दो मुलाजिम भी शामिल हैं। एमएच के स्टाफ का एक सदस्य, मकसूदां स्थित चेरीटेबल अस्पताल की एक महिला डॉक्टर व चीफ फार्मासिस्ट, एसबीआइ मेन ब्रांच का एक मुलाजिम और शहर की पॉश कॉलोनी लाजपत में रहने वाले उद्यमी व कारोबारी भी हैं। इसके अलावा लाजपत नगर में तीन, अजीत नगर में तीन, जंडूसिंघा में पांच, स्वर्ण पार्क में चार, नकोदर में पांच, फ्रेंडस कॉलोनी में चार, बस्ती शेख में चार कोरोना मरीज मिले हैं।
पठानकोट के रहने वाले 36 साल के व्यक्ति की कोरोना से जालंधर के सिविल अस्पताल में मौत हो गई। उसे निमोनिया और सेप्टीसीमिया होने की वजह से बीएसएफ चौक के निकट स्थित अस्पताल से सिविल अस्पताल में रेफर किया गया और जहां उनकी मौत हो गई। इसके अलावा फिल्लौर के गांव जज्जा खुर्द में रहने वाले 80 साल के व्यक्ति की कोरोना के साथ निजी अस्पताल में मौत हो गई। प्रीत नगर लाडोवाली निवासी 78 साल की महिला को कोरोना होने के बाद निजी अस्पताल में दाखिल करवाया और वहां उनकी मौत हो गई। उन्हें शुगर, हायपरटेंशन व दिल की बीमारी भी थी। गोपाल नगर में रहने वाली 55 साल की महिला की को बुखार व सांस लेने में दिक्कत आने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जांच में उन्हें कोरोना होने का मामला सामने आया और मौत हो गई।
सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना से चार मौतें हुई इनमें एक पठानकोट का मरीज शामिल हैं। 185 मरीजों को कोरोना होने का मामला सामने आया, इनमें 24 मरीज अन्य जिलों के शामिल हैं।