पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Sidhu New Name in Jail : 34 साल पुराने रोड रेज मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बीती रात पटियाला जेल में कटी। उनको अब नया नाम कैदी नंबर “241383” का मिला है। रात मेंं सिद्धू काे जेल की लाइब्रेरी के आहते में रखा गया। वह जेल में शिरोमणि अकाली दल के नेता व धुर विरोधी बिक्रम सिंह मजीठिया के पड़ोसी हैं। जेल सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार उनको जेल में अब बैरक नंबर 10 अलाट किया गया है।
यह भी पढ़ें : Isolate Sick Passengers – मंकीपॉक्स पर केंद्र सरकार अलर्ट, विदेश से लौटे बीमार यात्रियों को आइसोलेट करने के आदेश
सिद्धू ने रात में जेल में मिलने वाली रोटी और दाल नहीं खाई। उन्होंने खुद काे गेहूं से एलर्जी का हवाला दिया। जेल सूत्रों ने बताया कि सिद्धू ने फ्रूट और सलाद ही खाया। सिद्धू जेल में मजीठिया की बैरक से करीब 500 मीटर की दूरी पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार मजीठिया को बैरक नंबर 11 में रखा गया है। सिद्धू और मजीठिया की बैरकों के बाहर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं
Sidhu New Name in Jail : ऐसी रहेगी सिद्धू की दिनचर्या
- साढ़े पांच बजे दिन की शुरुआत, चाय के साथ बिस्किट या काले चने
- सेंट्रल जेल में कैदियों के दिन की शुरुआत साढ़े पांच बजे होती है।
- सुबह सात बजे चाय के साथ बिस्किट या काले चने दिए जाते हैं।
- साढ़े आठ बजे छह रोटियां, दाल या सब्जी दी जाती है।
- इसके बाद कैदियों को जेल अधिकारियों की तरफ से सौंपा गया काम करना पड़ता है।
- शाम साढ़े पांच बजे काम से छुट्टी होती है।
- शाम छह बजे रात के खाने के लिए छह रोटियां, दाल या सब्जी दी जाती है।
- शाम सात बजे कैदियों को बैरक में भेज दिया जाता है।
- रोज का काम शुरू करने से पहले और बैरक में जाने से पहले कैदी जेल परिसर में बने धार्मिक स्थलों में प्रार्थना कर सकते हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------