मानसा (वीकैंड रिपोर्ट) : Sidhu Moose Wala Tribute : गायक सिद्धू मूसेवाला की आत्मिक शांति के लिए रखे पाठ का भोग मानसा की अनाज मंडी में डाला जा रहा है। बड़ी संख्या में मूसेवाला के प्रशंसक, राजनेता और आम लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं। फिलहाल रागी जत्थे कीर्तन कर रहे हैं। भोग में शामिल होने के लिए हालीवुड, पालीवुड सहित गीत-संगीत की दुनिया के कई कलाकारों के पहुंचने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने दिल की बात रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Disclosure In Moosewala Murder Case – पुलिस के सामने केकड़ा ने खोले राज, पहले घर में सेल्फी ली और बाद में हत्या
मानसा शहर में पुलिस ने ट्रैफिक का रूट डायवर्ट कर दिया है। यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। लोग 10-10 किलोमीटर की दूरी से पैदल चल कर पंडाल में पहुंच रहे हैं। सिद्धू के भोग को लेकर 10 एकड़ जगह में पंडाल लगाया गया है। SGPC की ओर से 10 जगहों पर लंगर लगाया गया है। सिद्धू के भोग पर लोग हाथों में उनके बैनर लेकर पहुंच रहे हैं।
Sidhu Moose Wala Tribute : वाहनों पर भी उनकी बड़ी बड़ी फ्लेक्स लगी हुई है। गांव मूसा के 250 वालंटियरों ने भोग के समय सेवा करने की जिम्मेवारी संभाली है। आसपास के गांवों के भी 500-600 वालंटियर सेवा करने के लिए तैयार हैं। भोग पर 10 जगह लंगर भी लगाया जाएगा। जगह-जगह पर ठंडे पानी की छबील लगाई जाएगी। लंगर का प्रबंध SGPC की ओर से किया जाएगा। इस दौरान मेडिकल प्रैक्टिशनरों की ओर से मुफ्त जांच कैंप भी लगाया जाएगा, जिस दौरान लोगों का चेकअप कर उनको दवा दी जाएगी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------