शाहकोट (वीकैंड रिपोर्ट) : Sherowalia Inaugurates Election Office : विधानसभा हल्का शाहकोट से कांग्रेस पार्टी की ओर से एक बार फिर पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए हल्का शाहकोट से विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया पूरी तैयारी कर चुनाव मैदान में आ गए हैं। विधायक लाडी शेरोवालिया लगातार पिछले समय से हल्के में लोगों से बैठकें कर रहे हैं और हर तरफ लाडी शेरोंवालिया के नाम की हवा अंधेरी का रूप धारण कर रही है। आज जालंधर – मोगा मुख्य मार्ग पर शाहकोट शहर में कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का रस्मी उद्घाटन रिबन काटकर लाडी शेरोवालिया ने किया इसके उपरांत चुनाव कार्यालय में एक दूसरे का लड्डू से मुंह मीठा करवाया गया। गांव कार्यालय में हर तरफ खुशी का माहौल बना हुआ था।
यह भी पढ़ें : Aadhar Card is not Mandatory for Vaccine – कोरोना Vaccination के लिए Aadhar Card जरूरी नहीं, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
कांग्रेसी वर्करों और नेताओं में भारी उत्साह पाया जा रहा था। इस मौके हल्का विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने कहा कि पिछले समय के दौरान हलके के वोटरों ने उन्हें हल्के की सेवा करने का मौका दिया इसी दौरान उन्हें वोटरों का प्यार मिला। उन्होंने कहा कि मेरा हल्का मेरा परिवार है और मैं हल्के में अपने हलके के परिवार के साथ मिलकर रहते विकास कार्यों को पूरा करूंगा। इस मौके उपस्थित कांग्रेसी वर्करों और नेताओं ने एक ही सुर में कहां की कांग्रेस की ओर से हल्के की नुमाइंदगी कर रहे हलका विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय होंगे।
Sherowalia Inaugurates Election Office : इस मौके मंडी कमेटी के अध्यक्ष व पार्षद पवन कुमार अग्रवाल, पार्षद सतीश रिहान, मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन यशपाल गुप्ता, चेयरमैन सुरिदरजीत सिंह चट्ठा, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुलजार सिंह थिंद, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार पुरी, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन कपिल गुप्ता, सुखा ढेसी कांग्रेसी आगू, कांग्रेसी नेता बूटा सिंह कलसी, बिक्रमजीत सिंह बजाज हैप्पी, पूर्व पार्षद ताराचंद, टिंमपी कुमरा, सुखदीप सिंह रूबी कहलो यूएसए, रामगढ़िया एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रूपरा, डॉ नरेश सग्गू, गुरिंदर सिंह बहुगुण यूथ कांग्रेसी आगू, दर्शन अरोड़ा, जगतार सिंह खालसा, बूटा सिंह कोटली, सीताराम ठाकुर, प्रसिद्ध गायक निर्मल ढंडोवालिया, वीर कुलवंत सिंह कंता, पूर्व सरपंच सुरजीत ढंडोवाल, शिव मल्होत्रा, गगन जिंदल, पूर्व पार्षद सुरिदर गोयल, टिंकू गोयल के अलावा बड़ी गिनती में कांग्रेसी वर्कर उपस्थित थे ।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------