
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) – SGPC will soon release information on expenditure from flood relief fund on its website : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आज यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा शुरू किए गए कार्यों को सिख समुदाय का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कमेटी के सदस्यों और कर्मचारियों सहित पीड़ितों के लिए राहत कोष हेतु लगभग 6 करोड़ 9 लाख रुपये एकत्रित हो चुके हैं, जिसमें से अब तक लगभग सवा करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी ने डेरा बाबा नानक में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के साथ जंगल की मरम्मत के लिए अब तक 11 हज़ार लीटर डीज़ल उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि कमेटी बाढ़ पीड़ितों और ज़रूरतमंदों को अच्छे कंबल और गद्दे भी उपलब्ध कराएगी।
शिरोमणि कमेटी द्वारा प्रबंधित प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जाएँगी और फीस भी माफ़ की जाएगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसान जो शिरोमणि कमेटी की ज़मीनें ठेके पर लेकर खेती कर रहे हैं, उनके लिए शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि उनके केस माफ़ करने संबंधी आगामी अंतरिम कमेटी में विचार-विमर्श करके फ़ैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत फंड की गणना शिरोमणि कमेटी की वेबसाइट पर श्रद्धालुओं को बताई जाएगी। एडवोकेट धामी ने बताया कि 18 अक्टूबर को शिरोमणि कमेटी 350वीं शताब्दी के संबंध में दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











