चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Rules for Bursting Firecrackers Flouted : कल रात दीवाली पर जमकर पटाखे चले और पंजाब सरकार के नियम हवा में पटाखों के धुएं में उड़ते दिखे। सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों की सख्ती के बाद पंजाब सरकार ने पटाखे चलाने का समय रात 8 से 10 बजे तक निर्धारित किया था, लेकिन रात 7 बजे से इस कदर पटाखे चलाने का सिलसिला शुरू हुआ कि पूरी रात धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं। पटाखों के धुएं से वायु प्रदूषण भी बहुत फैला। पटाखों की वजह से एक्यूआई 500 तक पहुंच गया है।
Rules for Bursting Firecrackers Flouted : बठिंडा रेड तो अमृतसर-लुधियाना ऑरेंज जोन में हैं। उधर, देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के बैन का असर नहीं दिखा। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। नतीजा यह निकला कि दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई। करोल बाग में एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया। पीएम 2.5 का स्तर डब्लूएचओं के मानकों के लिहाज से 43 गुना ज्यादा रहा।