जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Murder in Jalandhar : दीपावली की रात महानगर के पास लगते गांव में बड़ी वारदात हुई है। वारदात लांबड़ा के गांव ललिया खुर्द में हुई है जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मस्सी मसूर के रूप में हुई है। जोकि 4 बच्चों का पिता था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Murder in Jalandhar : गुरदयाल सिंह निवासी ललियां खुर्द ने बताया कि मसीसूरन नाम का मजदूर पिछले दो माह से अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ उनके यहां काम कर रहा था। जिसकी हत्या हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक मासी सुरन अपने परिवार के साथ गांव के बाहर कुएं पर रहता थी। सोमवार सुबह उन्हें आसपास के कुओं पर रहने वाले लोगों से सूचना मिली कि उनके मजदूर का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक के बच्चों ने उनको कहा कि देर रात माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था।