
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- RTO suspended : पंजाब सरकार अफसरों को सस्पेंड करने में जरा भी गुरेज नहीं कर रही है। ताजा घटनाक्रम में पीसीएस अधिकारी को सस्पेंड किया गया है जोकि आरटीओ पद पर तैनात था। बताया जाता है कि पीसीएस अधिकारी गुरविंदर सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी समारोह को लेकर समय पर बसें उपलब्ध नहीं करवाईं। आरटीओ पर आरोप है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी समागम दौरान लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में गांवों को बसें मुहैया करवाने में बड़ी लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते उक्त आरटीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। पंजाब सरकार ने रूपनगर के आरटीओ गुरविंदर सिंह चोहल (PCS) को पंजाब सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम 1970 के नियम 4(1)(a) के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक एसएसपी और एसएचओ को भी सस्पेंड कर दिया गया था। एसएसपी की सस्पेंशन के पीछे गैंगस्टरों पर कार्रवाई न होने की वजह सामने आई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











