
होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Road Accident : होशियारपुर-चिंतपूरणी रोड पर मंगूवाल के पास हिमाचल से आ रही एक एंबुलेंस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकालकर होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हिमाचल से आई एक एंबुलेंस, जिसमें ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे, जालंधर के एक निजी अस्पताल जा रही थी, लेकिन जैसे ही एंबुलेंस मंगूवाल पहुंची तो मंगूवाल के पास पुलिस की तरफ से वहां बैरिकेड्स लगाए गए थे और तेज गति होने के कारण एंबुलेंस बैरिकेड्स से टकराकर गहरी खाई में पलट गई। लोगों और पुलिस अधिकारियों ने खाई से बाहर निकलकर घायल हुए लोगों को बचाया और उन्हें होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की पहचान की प्रतीक्षा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











