Two trucks collided head-on, one driver died on the spot
फगवाड़ा (वीकेंड रिपोर्ट) Road accident : फगवाड़ा शहर में दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े छह बजे एक ट्रक जालंधर से फगवाड़ा की तरफ जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक फगवाड़ा से जालंधर की तरफ आ रहा था। जब वे चेहेरू पुल पर पहुंचे तो फगवाड़ा से जालंधर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी तरफ चला गया और पत्थरों से लदे ट्रक से टकरा गया, जिसके कारण यह भयानक हादसा हुआ।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------