नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट ) : Weather Update in Punjab : पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाको में बारिश हो रही है। जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल तक ऐसे ही बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है। विभाग से अनुसार आज केरल, कर्नाटक, उत्तरी असम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले के साथ हल्की बारिश हो सकती है।इसके अलावा विभाग ने वेस्ट यूपी और पूर्वांचल में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Lok Sabha By-Election : जालंधर लोकसभा उपचुनाव का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 मई को Result
Weather Update in Punjab : मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटपूतली, अलवर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदबई, भरतपुर में अगले 2 घंटे तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह में भी बारिश का अनुमान है। विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी बिजली के साथ बारिश का अनुमान जताया है।