मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट ) : Stock Market : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली है। सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा तेजी है। शुरुआती कारोबार में Sensex 705.26 अंक चढ़कर 58,665.35 अंक पर आया, निफ्टी 196.95 अंक की बढ़त के साथ 17,277.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।। RELIANCE, ICICIBANK, HINDALCO, NESTLEIND, ADANIENT के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं SUNPHARMA, APOLLOHOSP, ITC, ASIANPAINT, DIVISLAB निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं।
यह भी पढ़ें : Corona Case Update : सावधान… फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस
Stock Market : कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्स 1 से 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। जबकि अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।