जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Rail Roko protest : पंजाब में ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब और भूमि संघर्ष कमेटी द्वारा 11 मार्च को ट्रेनों का चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है। ग्रामीण मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष तरसेम पीटर, सचिव कश्मीर सिंह घुगशोरे और भूमि प्राप्ति संघर्ष समिति अध्यक्ष मुकेश मलौद ने कहा- ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए मजदूरों की मांगों पर केंद्र और पंजाब सरकार ध्यान नहीं दे रही। इस प्रथा के खिलाफ रेल का चक्का जाम किया जाएगा।
Rail Roko protest : उन्होंने कहा कि पंजाब में लैंड सीलिंग एक्ट 1972 के मुताबिक कोई भी परिवार साढ़े 17 एकड़ से ज्यादा जमीन का मालिक नहीं बन सकता। लेकिन इस कानून को ना मानकर जमीन मालिकों के पास सैकड़ों एकड़ जमीन है दूसरी तरफ लेबर परिवारों के पास रहने के लिए भी जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि चक्का जाम के ऐलान को सफल बनाने के लिए आज से पंजाब भर गांव गांव जाकर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जगह जगह पोस्टर, नुक्कड़ सभाएं, रैलियां, जत्था मार्च, पैदल यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------