जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather Update : पंजाब में नए साल के बाद ठंड का कहर और बढ़ गया है। पंजाब के 7 जिले जम्मू और धर्मशाला से भी ठंडे रहे। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज यानि शुक्रवार से लेकर रविवार तक पंजाब में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सूर्य देव के दर्शन न होने से कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है। वहीं मौसम के अनुसार, पंजाब में 9 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा जिससे कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी और कमी आ सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------