चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Vidhansabha : पंजाब विधानसभा में आज बजट सेशन की कार्यवाही के दाैरान जमकर हंगामा हुआ। आज चल रही कार्यवाही में सीचेवाल मॉडल पर हंगामा हुआ। मंत्री हरजोत सिंह बैंस और प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस हुई। आप ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा को माफी मांगनी चाहिए। इसी बीच विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी।
Punjab Vidhansabha : आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा केवल कुछ देर के लिए अपनी बात कहने के लिए सदन में आए और बिना किसी की बात सुने चले गए, यह कहां तक सही है। इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। पंजाब विधानसभा में विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा द्वारा जे.ई. को पक्का करने का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने सवाल किया कि साल 2011 में भर्ती किए गए JE’s को रेगुलर नहीं किया गया है। इसके बाद में जो भर्ती हुई है, वो जे.ई. रेगुलर हो गए है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------