जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Truck Drivers Strike : ट्रक व बस ऑपरेटरों को लेकर बनाए गए नए कानून के विरोध में तेल टैंकर यूनियनों के ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म होने लगा है। यदि आज शाम तक हड़ताल खत्म न हुई तो प्रदेश के आधे से ज्यादा पेट्रोल पंप सूख जाएंगे। वहीं पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। लोगों में पेट्रोल व डीजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसका असर सोमवार रात को दिखना शुरू हो गया। कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल समाप्त हो गया। कई जगह पेट्रोल पंप संचालकों ने डीजल समाप्त होने के पोस्टर तक चिपका दिए।
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर लुधियाना में देखने को मिला। लुधियाना के कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बठिंडा जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि पेट्रोल पंपों पर बहुत कम पेट्रोल डीजल बचा है जो कि बहुत ही जल्द खत्म हो जाएंगे।
Punjab Truck Drivers Strike : केंद्र सरकार ने नया कानून बनाया है कि दुर्घटना की स्थिति में ट्रक और बस ड्राइवर को 10 साल की सजा और पांच लाख रुपये तक जुर्माना होगा। इसके विरोध में देशभर में ट्रक और बस आपरेटरों ने हड़ताल शुरू कर रखी है। तेल टैंकर यूनियन के हड़ताल पर जाने से जल्द ही इसमें बस आपरेटर भी शामिल हो सकते हैं। इससे यातायात सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------