
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab Toll Plazas Closed : पंजाब के CM भगवंत मान ने 2 और टोल प्लाजा बंद करने की घोषणा की है। इस संबंध में सीएम मान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “लुधियाना से बरानला वाया सुधार.. राएकोट.. महिल कला के 2 टोल प्लाजा है, 1 गांव रकबा नजदीक मुल्लापुर, दूसरा गांव महिल कला, जो एक ही कंपनी के है। किसान आंदोलन और कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े टोल को कंपनी ने 448 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की थी। सीएम ने कंपनी की मांग को खारिज कर दिया।
Punjab Toll Plazas Closed : उधर, पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा के रेट फिर से बढ़ने जा रहे है। बता दें कि नेशनल हाईवे स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर 31 मार्च की रात 12:00 के बाद टोल के रेट में बढ़ोतरी की जा रही है, जिसके तहत हर वाहन से 5 से और 10 रुपए तक का ज्यादा टोल वसूला जाएगा। इसका असर लुधियाना और जालंधर या उससे आगे यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगा।
ਲੁਧਿਆਣਾਂ ਤੋਂ ਬਰਨਾਲਾ ਵਾਇਆ ਸੁਧਾਰ..ਰਾਏਕੋਟ..ਮਹਿਲ ਕਲਾਂ ਦੋ ਟੋਲ ਪਲਾਜ਼ਾ ਹਨ..1.ਪਿੰਡ ਰਕਬਾ ਨੇੜੇ ਮੁੱਲ਼ਾਂਪੁਰ..2.ਪਿੰਡ ਮਹਿਲ ਕਲਾਂ ..ਇੱਕੋ ਕੰਪਨੀ ਦੇ ..ਕੰਪਨੀ ਨੇ ਕੋਵਿਡ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਦਾ ਵੇਰਵਾ ਦੇ ਕੇ 448 ਦਿਨਾਂ ਦੀ ਟੋਲ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਸੀ ..ਜਿਸਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲ਼ੋਂ ਨਹੀਂ ਮੰਨਿਆ ਗਿਆ..ਇਹ ਦੋਵੇਂ ਟੋਲ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 30, 2024
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











