चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab School Time Change : पंजाब के सरकारी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव होगा। शिक्षा विभाग स्कूलों का समय 1 अक्तूबर से बदल सकता है। जल्द ही शिक्षा मंत्री इस संबंध में ऐलान कर सकते हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए राज्य भर के सभी स्कूलों का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर बाद 2:50 बजे तक हो सकता है।
Punjab School Time Change : वहीं आने वाले समय में पंजाब सरकार दिसंबर महीने में स्कूल खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव करेगी। अभी स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक खुल रहे हैं। पिछले वर्ष 2022 में घनी धुंध के कारण सड़क हादसों के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के आदेश जारी किए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------