बरनाला (वीकैंड रिपोर्ट): बरनाला में एक घर में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने रेड मार कर रंगे हाथों लड़के-लड़कियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मुताबिक बरनाला में रेलवे स्टेशन नजदीक अकाल गढ़ बस्ती में एक मकान में काफ़ी देर से देह व्यापार का धंधा चल रहा था।
इस संबंधित जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान में 4 ग्राहकों सहित 5 महिलाओं को काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है यह अड्डा कुलविन्दर कौर नामक महिला चला रही थी। थाना सिटी के एस.एच.ओ. रवीन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कुलविन्दर कौर के पति की मौत हो चुकी है, जिसके बाद वह अपने घर में यह गंदा धंधा कर रही थी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यहां बता दें कि इससे पहले बठिंडा में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके रेलवे स्टेशन नज़दीक होटल से 2 नाबालिग लड़कियों सहित कुल 5 लड़कियों और 5 लड़कों को देह व्यापार के शक में गिरफ़्तार किया था। पुलिस ने होटल मालिक पारस के पिता मनोज कुमार को भी इसमें शामिल करके हिरासत में लिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------