जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Police Action on Gangsters : पंजाब पुलिस गुरुवार को पूरे एक्शन में दिखी। मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण समेत कई शहरों में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में छापे मारे गए। मुक्तसर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के रिश्तेदारों व नजदीकियों के घर में पुलिस ने छापामारी की। गोल्डी बराड़ के नजदीकियों में, जो जेल में बंद हैं या जमानत पर आए हुए हैं, की रिपोर्ट भी ली जा रही है। सुबह से ही पुलिस की कार्रवाई चल रही है। जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नजदीकियों के घर पहुंच की है।
Punjab Police Action on Gangsters : सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस की कई टीमें इस अभियान का हिस्सा है। गोल्डी बराड़ गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। सिद्धू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस शाम 5 बजे एडीजीपी को रिपोर्ट सौंपेगी। दरअसल, यह रेड गोल्डी बराड़ के करीबी गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------