
तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab Police : पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल को बेनकाब किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अत्याधुनिक छह पिस्तौल और कारतूस बरामद कि ए हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई तरनतारन जिले के लखना गांव में विशेष गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
Punjab Police : पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के सभी संपर्कों की पहचान करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ऐसे मॉड्यूल को बेअसर करने और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




