अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 10 दिन की विपश्यना के बाद अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ अमृतसर पहुंचे। रविवार को पंजाब में आप सरकार के तीन साल पूरे होने पर केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और सुनीता केजरीवाल के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर और राम तीर्थ मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और सबकी खुशहाली व सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को तीन साल पूरे हो गए। 16 मार्च 2022 को भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। आज हम गुरु महाराज के दरबार में आकर उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने हमें तीन साल हमारा मार्गदर्शन किया और हमें शक्ति दी कि हम लोगों की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि हमें गरीबों की सेवा करनी है। जिनके पास कुछ नहीं हैं, उनकी सेवा करनी है और लोगों को न्याय दिलाना है।
Punjab News : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब में सबसे बड़ी समस्या नशे और भ्रष्टाचार की है। नशे और भ्रष्टाचार दोनों के खिलाफ अब पंजाब के लोगों ने युद्ध छेड़ दिया है। एक साथ पंजाब के तीन करोड़ लोग मिलकर नशे वालों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ युद्ध छेड़ें हुए हैं। यह न्याय की लड़ाई है। हम श्री गुरुजी महाराज से आशीर्वाद लेकर आए हैं कि गुरुजी महाराज हमें रास्ता दिखाएं और हमें शक्ति दें कि इसी तरह हम लोगों की आगे भी सेवा करते रहें। हम राज नहीं चला रहे हैं, बल्कि लोगों की सेवा कर रहे हैं।
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए। तीन साल पहले 16 मार्च 2022 को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्मस्थली खटकड़ कलां में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शपथ ली थी। पूरे पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए पंजाब को नशा मुक्त करना है, शिक्षा को शानदार करना है, स्वास्थ्य, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत बड़े-बड़े काम करने हैं। तीन साल बाद श्री गुरुजी महाराज का धन्यवाद करने आए हैं।
भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी है और जिस सोच के साथ आम आदमी पार्टी बनाई थी, उसी सोच को कायम रखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में काम कर रही है। हमारी सरकार पूरी योजना बद्ध तरीके से नशा के विरुद्ध युद्ध चल रहा है। इसके साथ ही तहसील से लेकर कहीं पर भी अगर भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसके खिलाफ भी युद्ध चल रहा है। हमारी सरकार लगातार युवाओं को सरकारी नौकरियां दे रही हैं। अभी तक 55 हजार से अधिक नौकरियां दे चुके हैं। बिजली, पानी समेत प्रकृति ने पंजाब को जो भी दिया है, उसका सही से इस्तेमाल करना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------