लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): Punjab News : लुधियाना के जालंधर बाईपास पर स्थित एक होटल में पुलिस ने अनैतिक धंधे का भंडाफोड़ किया है। स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि इस होटल में काफी समय से अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। सहायक प्रभारी सब-इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि जालंधर बाईपास स्थित होटल में लड़के और लड़कियों द्वारा अनैतिक कार्य किया जा रहा है। इसके बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की, जिसमें तीन लड़कियों और तीन लड़कों को हिरासत में लिया गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि होटल में यह अनैतिक कार्य किसके द्वारा चलाया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस होटल के मालिक और मैनेजर की तलाश कर रही है।
Punjab News : नॉर्थ के विधायक मदन लाल बग्गा ने स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद इस मामले में हस्तक्षेप किया और सलेम टाबरी की पुलिस ने होटल पर रेड की, जहां से कई युवक-युवतियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------