

पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : पंजाब के पटियाला जिले में जमीन के कब्जे को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए जब गांव जाहलां में किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस टकराव के दौरान पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
Punjab News : मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला पटियाला के गांव जाहलां में उस समय माहौल खराब हो गया, जब गांव के किसान और पुलिस के बीच टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि यह टकराव जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ है।
बता दे कि पुलिस ने बड़ी संख्या में किसानों को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान किसान नेता सुखविंदर सिंह बारन ने कहा कि गांव जाहलां में प्रशासन ने किसानों पर अत्याचार किया है। बाईपास बनाने के लिए जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
Punjab News : बाईपास निर्माण के लिए प्रस्तावित 18 एकड़ ज़मीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। किसान दावा कर रहे हैं कि यह ज़मीन उनकी निजी है और बिना उचित मुआवज़ा दिए अधिग्रहण की जा रही है। दूसरी ओर, प्रशासन का कहना है कि यह ज़मीन पहले से ही सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




