
बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : बठिंडा के रामपुरा फूल इलाके में आज सुबह करीब 7 बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब पाथफाइंडर ग्लोबल स्कूल की बच्चों से भरी एक वैन मेहराज के खेतों में पलट गई। वैन में कुल 34 बच्चे सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
Punjab News : घटना के वक्त आसपास के खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चों को वैन से बाहर निकालने में मदद की। हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद रामपुरा शहरी थाना पुलिस ने तुरंत पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बच्चों से सुरक्षा के मद्देनजर प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कराई और उनके अभिभावकों को घटना की जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस वैन चालक की खोज में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि चालक का पता लगाया जा सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











