
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab News : जालंधर देहात के आदमपुर में देर रात को एचपी गैस का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस टैंकर के पलटने से गैस लीक होनी शुरू हो गई। गैस लीक होने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। हादसे के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया यह हादसा देर रात 12 से 1:00 के बीच में हुआ और शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक गैस टैंकर से लीक होती रही।
गैस की दिक्कत को रोकने के लिए दमकल विभाग सहित इलाका निवासियों ने भी काफी मशक्कत की। गैस लीक होने से बड़ा हादसा ना हो सके इसलिए इलाके के आसपास के सभी स्कूल, रेलवे लाइन और बिजली की सप्लाई भी बंद करवा दी। बताया जाता है कि बठिंडा से दूसरा टैंकर मंगवा कर उसमें गैस शिफ्ट करने के बाद ही सभी सेवाएं दोबारा से बहाल की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











