
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : अमृतसर में बड़ी वारदात सामने आई है। जहां एक घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह ने पारिवारिक झगड़े के चलते अपने ही बेटे, बहू और पत्नी पर दिन-दहाड़े गोलियां चला दीं।
घायलो की हालत गंभीर है। पता चला है कि वचित्र सिंह की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह को हिरासत में ले लिया है। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
Punjab News : जानकारी के अनुसार थाने में दोनों पक्ष अपनी बात लेकर पहुंचे थे। लेकिन अभी अपना झगड़ा लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में जाना था। बाहर दोनों पक्षों में बहस हुई और तरसेम सिंह ने अपनी रिवाल्वर से 4 राउंड फायर कर अपनी पहली पत्नी, बेटे और बहू को गोली मार दी। जानकारी मिली है कि घरेलू विवाद के चलते सारा परिवार थाना पहुंचा था। जहां पर थाना में ही आपस में बहस होने के बाद तरसेम सिंह ने फायरिंग कर दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




