चंड़ीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab New Cabinet : पंजाब की भगवंत मान सरकार में 5 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। इन पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें मोहिंदर भगत, रवजोत सिंह, तरुणप्रीत सिंह सोंद, बरिंदर कुमार गोयल, हरदीप सिंह मुंडियां शामिल हैं. वहीं मुख्यमंत्री मान ने अपने पांचों नए मंत्रियों को विभाग भी बांट दिए हैं। जालंधर वेस्ट से विधायक मोहिंदर भगत को बागवानी मंत्री बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Punjab Panchayat Elections : पंजाब में फिर बज गया चुनावी बिगुल, 20 अक्तूबर से पहले होंगे पंचायत चुनाव
शपथ के साथ ही नए मंत्रियों को उनके विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है, जिसमें तरूणप्रीत सिंह को पर्यटन और कल्चर अफेयर्स, इनवेस्टमेंट प्रमोशन, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स और ग्रामीण विकास और पंचायती राज, बरिंदर गोयल को माइन्स और जियोलॉजी, जल संसाधन, जल और जमीन संरक्षण, हरदीप मुंडिया को राजस्व, आपदा प्रबंधन, वॉटर सप्लाई और शहरी विकास मंत्रालय, रवजोत सिंह को स्थानीय सरकार और संसदीय मामले, मोहिंदर भगत को रक्षा सेवाएं और बागवानी मंत्रालय की जिम्मदारी सौंपी गई।
यह भी पढ़ें : Monsoon In Punjab…आज मानसून की विदाई… पंजाब में कम हुई बारिश
Punjab New Cabinet : प्रदेश के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजभवन में पार्टी के अन्य नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. इससे पहले, हटाए गए मंत्रियों में चेतन सिंह जौरामाजरा (जनसंपर्क, रक्षा सेवाएं और बागवानी), अनमोल गगन मान (पर्यटन और निवेश प्रोत्साहन), बलकार सिंह (स्थानीय सरकार और संसदीय मामले) और ब्रम शंकर जिम्पा (राजस्व) शामिल थे।
WhatsApp Link
https://chat.whatsapp.com/2qf4vQZrbmbHFGDSE0uGoH
🔹 Telegram Link
https://t.me/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------