
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab holy cities : पंजाब सरकार ने राज्य के तीन प्रमुख धार्मिक शहरों को ‘पवित्र शहर’ का दर्जा देने के अपने फैसले को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फैसले की घोषणा सबसे पहले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण निर्णय को लेने की शक्ति देने के लिए परमात्मा का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सिख धर्म के पांच तख्तों में से तीन पंजाब में स्थित हैं, जिनमें श्री अकाल तख्त साहिब (अमृतसर), तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) और तख्त श्री केसगढ़ साहिब (श्री आनंदपुर साहिब) शामिल हैं। अब इन तीनों शहरों को आधिकारिक रूप से आस्था के प्रमुख केंद्र और पवित्र शहर घोषित कर दिया गया है।
Punjab holy cities : तीनों शहरों में मिलेंगी बेहतर परिवहन सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इन शहरों में ई-रिक्शा, मिनी बस, शटल बस सहित अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि संगत को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही इन पवित्र शहरों में मीट, शराब, तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिलाया कि इन शहरों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये शहर न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक विरासत का भी अहम हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री ने इस फैसले पर समूची सिख संगत को बधाई देते हुए कहा कि पवित्र शहरों को लेकर यह निर्णय बहुत पहले लिया जाना चाहिए था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











