
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Health Scheme : पंजाब के लोगों को नए साल से पहले बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनवरी माह से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और नकद-रहित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह योजना बिना किसी आर्थिक बोझ के लोगों को बेहतर और व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि इस पहल के साथ पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां हर परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य राज्य के सभी निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वित्तीय सुरक्षा और आसान पहुंच देना है। यह योजना यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जिसके अंतर्गत हर नामांकित परिवार सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेगा।
योजना के तहत पंजाब और चंडीगढ़ के सूचीबद्ध अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का इलाज, बड़ी सर्जरी, आईसीयू, क्रिटिकल केयर और जीवन-रक्षक उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही नकद-रहित और कागज-रहित इलाज, जांच, दवाइयां, सर्जरी, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किए जाएंगे।
Punjab Health Scheme : पहले जहां एक परिवार को 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलती थी, अब इस सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ हर नागरिक को मिलेगा, चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या पेंशनभोगी। इसके लिए किसी भी तरह की आय सीमा तय नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब पंजाब में किसी भी नागरिक को आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं, ताकि इसका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











