चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab-Haryana border Seal… किसान संगठनों ने दिल्ली कूच आंदोलन शुरू किया हुआ है। इसी के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की है और पंजाब सीमा पर तीन लेयर की पुलिस सुरक्षा होगी। सबसे पहले बीएसएफ के जवान होंगे और उनके पीछे आरएएफ और तीसरी लेयर में हरियाणा पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात होंगे। पंजाब के साथ लगते बार्डर को सील करने के अलावा लिंक रोड पर भी पुलिस कर्मचारी तैनात किए हैं और 13 फरवरी को चेकिंग और अनुमति के बाद ही वाहनों का हरियाणा में प्रवेश हो सकेगा। इस बार किसान अपने साथ ट्रैक्टर-ट्राली और राशन भी लेकर आने वाले हैं, यानी पिछली बार की तरह इस बार किसानों का प्लान लंबे समय तक दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना देने का है। हालांकि, इस आंदोलन को पिछली बार की तरह सभी किसान संगठनों का समर्थन प्राप्त नहीं है। यह किसान आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर पर नहीं हो रहा है, इसे अलग-अलग किसान संगठन मिलकर आयोजित कर रहे हैं।
Punjab-Haryana border Seal…किसान संगठनों का दिल्ली कूचः पंजाब-हरियाणा बार्डर सील
By Vandna Malhotra1 Min Read