Youth dies after being hit by tractor trolley in Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News जालंधर में कपूरथला रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के समय किला मोहल्ला निवासी तरुण कुमार अपनी एक्टिवा पर सवार था। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने मृतक के भाई किला मोहल्ला निवासी मनीष कुमार के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस CCTV खंगाल रही
पुलिस को दी शिकायत में मनीष कुमार ने बताया कि उसका भाई तरुण कुमार एक्टिवा पर कपूरथला चौक के पास जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहे एक व्यक्ति ने लापरवाही से उसके भाई को टक्कर मार दी और फरार हो गया। उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई और एक्टिवा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले शव और हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में करवाया। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।