चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Govt Orders for School : CM भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के निजी स्कूलों, फीस और किताबों को लेकर अहम घोषणा की. पंजाब सरकार ने बताया कि राज्य के निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है. प्राइवेट स्कूलों को इस सेशन में होने वाले एडमिशन के लिए भी फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं मिलेगी. एक अन्य फैसले में CM भगवंत मान ने कहा कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से किताब और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं बोलेगा.
यह भी पढ़ें : Ration Delivery Scheme – CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, डोर टू डोर राशन डिलीवरी योजना होगी शुरू
बच्चों के माता-पिता अपने हिसाब से किताब और ड्रेस खरीद सकते हैं. CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा. CM भगवंत मान ने कहा कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा. उन्होंने कहा स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे.
Punjab Govt Orders for School : अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा कि पंजाब में एजुकेशन आम लोगों की पहुंच से दूर हो चुकी है. वह इतनी महंगी हो गई है कि लोग अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाना तो चाहते हैं लेकिन उनकी जेब जवाब नहीं देती. वहीं कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने बच्चों को स्कूल छुड़वा कर काम पर लगाना पड़ता है.