नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Attack on kejriwal Home Update : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी पुलिस को और लोगों की तलाश है. दिल्ली पुलिस की 6 टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने केजरीवाल के आवास पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. केजरीवाल के घर पर बुधवार को हमला हुआ था.
यह भी पढ़ें : Attack on CM Kejriwal House – CM केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े
इस दौरान आवास के बाहर लगे CCTV कैमरों और बैरिकेड को तोड़ दिया गया था. आम आदमी पार्टी (AAP) का आरोप है कि केजरीवाल के खिलाफ उनके आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान का विरोध कर रहे थे. दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के आवास पर हमले के BJP कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था.
Attack on kejriwal Home Update : सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि ये हमला BJP के गुंडों ने किया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि BJP की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई. सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि BJP अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है. सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है और वह चुनाव में नहीं हरा पा रहे हैं तो अब वह ऐसे खत्म करना चाहते हैं.