जालंधर (ब्यूरो): पंजाब मे स्थिती साफ होती नज़र आ रही है यहां से कांग्रेस को बढ़त मिल रही है पंजाब की 13 सीटों में से कांग्रेस को 9 सीटें हासिल होती नज़र आ रही हैं। पंजाब में कांग्रेस के अमृतसर से गुरजीत सिंह ओजला लगभग 40 हजार वोट से, खडूर सहिब से डिंपा 70 हजार से जालंधर से संतोख सिंह चौधरी 7 हजार वोट से, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी 21 हजार, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू 40 हजार, फतेहगढ़ सहिब से अमर सिंह 36 हजार वोटों सें, फरीदकोट से मौहम्द सदीक 38 हजार से जबकि होशियारपुर से भाजपा से सोम प्रकाश, फिरोज़पुर से आकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल 90 हजार वोटों से, बठिंडा से हरसिंमरत कौर बादल लगभग 9000 वोटों से और संगरुर से भगवंत मान 50 हजार से ज्यादा वोटों से वहीं पटियाला से परनीत कौर से महारानी परनीत कौर लगभग 1 लाख वोटों से आगे हैं । कुल मिला कर एसा लगता है पंजाब में लोगों ने मोदी सरकार को नकार दिया है और कांग्रेस को गले लगा लिया है।]]>
पंजाब में 2 बजे तक कौन-कौन कितना आगे, अपडेट रिपोर्ट
By admin4dnr1 Min Read
Previous Articleपंजाब के किस उम्मीदवार को देखें 1 बजे तक मिली कितनी वोटें
Next Article लोकसभा चुनाव में दिग्गजों का ये है हाल