चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1589 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि कोरोना पर 1595 लोगों ने जीत भी हासिल की। संक्रमित पाए लोगों में जिला फतेहगढ़ साहिब के विधानसभा क्षेत्र अमलोह से कांग्रेस विधायक काका रणदीप सिंह भी शामिल हैैं। वहीं, आनंदपुर साहिब थाने में तैनात दो एएसआइ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
राज्य में कोरोना के कारण 24 घंटे में भी सर्वाधिक 16 मौतें जिला लुधियाना में हुईं। जालंधर में सात और मोहाली व अमृतसर में पांच-पांच लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। लुधियाना में 274, जालंधर में 175 और मोहाली में 160 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव ाई। जबकि अमृतसर में भी 93 लोग पाजिटिव मिले।फिरोजपुर में कोरोना से चार और छह साल के दो बच्चों, फतेहगढ़ साहिब में 26 और 29 साल के दो युवकों की कोरोना के कारण मौत हो गई। वहीं गुरदासपुर जिले में पहली बार 24 घंटे में पांच लोगों ने कोरोना के कारम दम तोड़ दिया। जिनमें 21 साल का एक युवक भी शामिल है।
दादूवाल भी पाजिटिव
बठिंडा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल और दादू साहिब गुरुद्वारा के 21 सेवादार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सिरसा सेहत विभाग की टीम ने इनके सैंपल लिए थे।
पत्नी का कोरोना टेस्ट करवाने को कहा तो ग्रंथी को पीटा, केस दर्ज
खडूर साहिब (तरनतारन)। गांव रैषीयाणा स्थित गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिमरत सिंह को गांव के एक परिवार के लोगों ने गुरुद्वारा साहिब में आकर पीट दिया। हमलावरों ने गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करके उसकी पिटाई की। सिमरत सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी आशा वर्कर है। गांव में सुखविंदर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मेरी पत्नी ने मरीज के घर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों को टेस्ट करवाने के लिए कहा था।
सिमरत के अनुसार इस कारण सुखविंदर ने मेरे और मेरे परिवार पर गांव में कोरोना की अफवाह फैलाने के आरोप लगाते हुए अपने भाइयों के साथ मिलकर मेरी पिटाई की। थाना प्रभारी प्रभजीत सिंह के अनुसार आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------