मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने पंजाब राज्य के विद्यालयों में कक्षा 10, कक्षा 8 और कक्षा 5 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र इस वर्ष 10वीं, 8वीं और 5वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर देख सकते हैं। छात्र अपना पीएसईबी रिजल्ट 2020 को नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक में भी चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10, कक्षा 8 और कक्षा 5 पीएसईबी रिजल्ट 2020 की घोषणा इंटर्नल ग्रेडिंग के आधार पर की है।
पीएसईबी रिजल्ट 2020 देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर ही लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित कक्षा (10वीं/मैट्रिक या 8वीं या 5वीं) के परिणामों से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर या नाम भरना होगा। विवरणों को भरने के बाद फाइंड रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें। अब आपका रिजल्ट और स्कोर कार्ड सामने स्क्रीन पर दिखेगा। इसका आप प्रिंट भी ले सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------