
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab BJP Mahila Morcha Protest : पंजाब सरकार की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये देने की गारंटी पूरी न होने के खिलाफ चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और महिला मोर्चा की नेताओं का बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रेसिडेंट बीबी जय इंदर कौर लीड कर रही हैं। इस विरोध प्रदर्शन में पंजाब के अलग-अलग शहरों और गांवों से बड़ी संख्या में सैकड़ों महिलाएं पहुंची हैं।
इस मौके पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ नारे भी लगाए जा रहे हैं। जय इंदर कौर ने सवाल उठाया कि पंजाब के ‘सुपर सीएम’ केजरीवाल से बीते 45 महीनों में महिलाओं के खातों में एक भी रुपया क्यों नहीं आया? उन्होंने कहा कि महिलाएं केजरीवाल से तीसरी गारंटी का हिसाब लेकर रहेंगी और यह जवाब जरूर लिया जाएगा कि 3 करोड़ पंजाबियों को हर महीने 1000 रुपए देने का वादा कहां दबाकर बैठ गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











