
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- PSEB 10th and 12th Exam Date Sheet : पंजाब के स्कूली छात्रों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं सभी विषयों के लिए होंगी। इनमें ओपन स्कूल, कंपार्टमेंट/री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, दर्जा या प्रदर्शन सुधार के साथ-साथ वोकेशनल और NSQF विषय भी शामिल हैं।
PSEB 10th and 12th Exam Date Sheet : इसके साथ ही बोर्ड प्रबंधन ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से करवाई जा सकें। छात्र और स्कूल प्रबंधन डेटशीट से जुड़ी पूरी जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











