
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Project Completed in One Year : नए बनने वाले Dakoha Underpass के लिए बोली 31 अगस्त, 2021 को होने जा रही है, क्योंकि NHAI. की तरफ से पिछले महीने इस Project के लिए पहले ही टैंडर जारी कर दिए गए थे। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए DC Ghanshyam Thori ने बताया कि सबसे व्यस्त Dakoha Railway Point पर यातायात की समस्या को कम करने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से पहले यहाँ अंडरपास बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद National Highway Authority of India की तरफ से एक डीपीआर तैयार की गई। सभी आने जाने वाले साधनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
उन्होनें कहा कि इस अंडरपास पर करीब 14 करोड़ रुपए खर्च होगा और ऊँचाई पाँच मीटर होगी। उन्होनें यह भी बताया कि यह प्राजैक्ट एक साल के पूरा कर लिया जाएगा, जिसका उदेश्य अमृतसर -दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रैफ़िक समस्याओं को दूर करना है। उन्होनें कहा कि ‘Peak Hours’ के दौरान इस क्रासिंग के बंद होने के कारण एन.एच. -44 पर ट्रैफ़िक हो जाता है, जो कि हादसों का कारण बनता है।
Project Completed in One Year : DC ने आगे बताया कि लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से इस स्थान पर सर्वेक्षण भी किया गया था और सुझाव दिया गया था कि यह क्रासिंग एनएच -44 के नज़दीक होने के कारण यहाँ आर.यू.बी. /आर.ओ.बी. संभव नहीं है, इस लिए यहाँ एक वी.यू.पी. (व्हीकलर अंडरपास) बना कर समस्या का हल किया जा सकता है। एन.एच.ए.आई. के प्राजैक्ट के डायरैक्टर वरिन्दर सिंह ने कहा कि व्हीकलर अंडरपास (वी.यू.पी.) की लागत लगभग 14 करोड़ रुपए होगी और बोली होने के बाद बोली देने वालो के लिए वर्क आर्डर भी जारी किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट लगभग 1साल तक पूरा किया जाएगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











