कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट): एक गर्भवती महिला की उसके पति और सास ने मिलकर पिटाई कर दी, जिससे महिला के पेट में पल रहे 6 माह के बच्चे की मौत हो गई। मामला कपूरथला जिले के शहर फगवाड़ा के गांव दरवेश का है। जानकारी देते हुए पीडि़त महिला के भाई मनदीप ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी बहन की शादी विजय कुमार निवासी दरवेश गांव फगवाड़ा से हुई थी।
पीड़िता के भाई ने बताया कि विजय कुमार जोकि ट्रैवल एजेंट का काम करता था, वो शादी के बाद से ही उसकी बहन को तंग करने लगा और पहले भी लॉकडाउन के दौरान उसने उसकी बहन के साथ मारपीट की थी। उसने बताया कि अब 18 मई को दोबारा किसी बात को लेकर उसकी बहन को बड़ी बेरहमी के साथ मारा गया है। पति और सास ने उससे मारपीट की जिससे उसके पेट में पल रहे 6 महीने बच्चे की मौत हो गई।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना सतनामपुरा के एएसआई मेजर सिंह का कहना है कि पुलिस की और से पीडि़त महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला के पति विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़त महिला की सास बिमला अभी फरार बताई जा रही है। उसको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------