बंगा (वीकैंड रिपोर्ट): Power Cut : बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम खबर है। खबर बिजली कट को लेकर है। 220 के.वी. सब स्टेशन बंगा से चलते 11 के.वी. फीडर यू.पी. एस नम्बर 2 (गोसला) की जरूरी मुरम्मत होने के कारण बिजली सप्लाई 11 दिसम्बर दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इ,के चलते इसके अधीन आने वाले एरीए गांव पुनिया, अम्बेडकर नगर, भूखड़ी, नागरा, भरोमजारा, दुसांझ खुर्द, सोत्रा, चक कलाल, महिरमपुर बस्ती, बतुल्ली, मल्लूपोता, लंगेरी, मंगूवाल, ए, एस. फरोजन नागरा आदि की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
स्टेशन राहों से चलते 11 के. वी. यू.पी.एस. राहों बहलुर कलां फीडर के अधीन पड़ते गांव शेखे मजारा, हुसैनपुर रोड, नियामतपुर, कनॉन, सैदपुर कलां, सैदपुर खुर्द, निलोवाल, दिलावरपुर, पट्टी चांदगढ़, बहलुर कलां, नंगल छागा, सुल्तानपुर की लाइनों की जरूरी मुरम्मत व मैंटीनेंस करने के लिए आज 11 दिसम्बर दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक उपरोक्त गांव की घरों व मोटरों की बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------