जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) liquor smuggler or social worker ?: वेस्ट विधानसभा हलके की सियासत सबसे जुदा है। उसकी सबसे बड़ी वजह है आप नेताओं और भाजपाइयों की सियासी खिचड़ी पकना। खिचड़ी इतनी ज्यादा पक चुकी है कि इन्होंने कांग्रेस से किसी वजह से अलग हो चुके नेताओं को भी साथ ले लिया है। जैसे कि बस्ती गुजा में एक युुवक है जोकि 2 साल पहले अवैध शराब तस्करी में गिरफ्तार किया गया और थाना नंबर 5 में एफआईआर भी दर्ज की गई थी लेकिन अब उसे आप नेताओं ने समाजसेवक का दर्जा दे दिया है। हाल ही में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और एक चेयरमैन ने एक धार्मिक समारोह में इस व्यक्ति के साथ मंच भी सांजा किया था।
Politics of Basti Gujan : ये कार्यक्रम विरदी कालोनी में हुआ था। चलिए मंच पर एक साथ आना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब आप समाज के प्रतिनिधि बनते हैं तो आपको देखना पड़ता है कि आपके आसपास कौन किस चरित्र का व्यक्ति है। जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं ये व्यक्ति किसी जमान कांग्रेस के डायनेमिक ग्रुप का हिस्सा बनकर निगम में पूर्व मेयर सुनील ज्योति के खिलाफ मेयर राजा, जगदीश राजा, सुशील रिंकू के साथ नारे लगाता था। लाकडाऊन में इस घर-घर शराब सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिर इसकी कांग्रेस पार्षद पति से अनबन हो गई और ये बाहर हो गया। बताया जाता है कि ये अवैध शराब के बाद अब अवैध सिलेंडरों की सप्लाई करता है और पुलिस इस पर हाथ न डाल सके इसलिए आप नेताओं के साथ घूमता रहता है।