
Bulldozer action will be intensified in Punjab: Amritpal Singh
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Political News – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों से नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन एवं आम आदमी पार्टी के जिला शहरी प्रधान अमृतपाल सिंह ने खूब खूब सराहना की हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार का लक्ष्य जल्द से जल्द पंजाब को नशा मुक्त बनाना हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों, तस्करों और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब की पवित्र धरती पर गैंगस्टरों, तस्करों, अपराधियों और अन्य समाज विरोधी तत्वों की किसी भी तरह कोई भी गलत गतिविधि को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
अमृतलाल सिंह ने कहा कि पंजाब की इस पवित्र धरती ने संत, पीर, बलिदानी, महान खिलाड़ी और जनरल वीर योद्धा पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पिछली सरकारों की सरपरस्ती में नशा तस्करों, गैंगस्टरों और अन्य अपराधियों ने राज्य को अपना अड्डा बना लिया था लेकिन अब पंजाब के सीएम के सख्त आदेशों पर पंजाब पुलिस ने इन देश विरोधी तत्वों को नकेल डालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है और जल्द ही नशा तस्कर एवं अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
उन्होंने कहा कि नशा बेचकर बनाई गई संपति एवं खड़ी की गई घरों की इमारतों को बुलडोजर से तहस नहस करने की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। नशे के पेसो से बना एक भी घर अब बचेगा नहीं।
उन्होंने कहा कि नशा तस्कर अगर अपनी खैर चाहते हैं तो वह पंजाब पुलिस के आगे घुटने टेक कर सरेंडर कर दे नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब नशा तस्करों को पंजाब पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार अब पंजाब के युवाओं को नशे की वजह से मरने नहीं देगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











