लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): थाना डिविजन नंबर -7 के इलाका वर्धमान चौंक के पास जिस बस से लड़की उतरी, उसी के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में से पोस्टमार्टम करवा कर परिवार हवाले कर दी। मृतका की पहचान किशोर नगर की रहने वाली नीतू (19) साल के तौर पर हुई है। पुलिस को दिए बयान में परिवार वालों ने बताया कि नीतू एक फैक्ट्री में काम करती थी और रोज़मर्रा की तरह फैक्ट्री पे जाने के लिए बस में आती-जाती थी। गुरूवार रात को छुट्टी होने के बाद जब लगभग 8 बजे वर्धमान चौंक के पास बस से उतरी तो चालक ने एकदम बस चला दी, जिस कारण बस के टायर नीचे आने साथ उसने दम तोड़ दिया।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/